दिनबदिन बढती कोरोना केसेस सरकार और प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गयी है. भारत में मार्च महीनेसे LOCKDOWN लगा दिया है. जो की समय समय पर बढ़ा दिया है, और अब वो जून के महीने में भी सक्रिय है. लेकिन सभी के लिए सबसे अहम् सवाल यही है, की आखिर कब तक यह LOCKDOWN चलेगा. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है. भारत में भी इस पे काम चल रहा है.
हलाकि कोरोना पे कोई एक दवाई की खोज अभी भी पुख्ता नहीं है, दुनिया भर के डॉक्टर अलग अलग दवाइयोंके मिश्रण से कोरोना मरीजों पे इलाज कर रहे है. जिसका काफी अच्छा असर देख ने को मील रहा है. और मरीजोंकी ठीक होने की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है.
You must log in to post a comment.